तृणमूल छोड़ मुकुल राय ने थामा भाजपा का दामन, कहा – बंगाल में अगली सरकार हमारी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय शुक्रवार को नयी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय व स्वपनदास गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये. हाल में श्री राय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा में शामिल होने के अवसर पर श्री प्रसाद ने […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय शुक्रवार को नयी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय व स्वपनदास गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये. हाल में श्री राय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा में शामिल होने के अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि मुकुल राय पश्चिम बंगाल के बहुत ही प्रभावशाली नेता हैं तथा उन्होंने बिना शर्त भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी थी.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उनके भाजपा में शामिल होने से पश्चिम बंगाल में भाजपा का विस्तार होगा. इस अवसर पर मुकुल राय ने कहा कि 1997 में तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद आज तृणमूल कांग्रेस जिस स्थिति में पहुंची है. वह भाजपा के साथ संबंध के कारण ही संभव हो पाया है. भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं है, वरन एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.
Today I have Joined BJP and it's my proud privilege to work under PM Modi: Mukul Roy,Former TMC leader pic.twitter.com/i9kYwETKSw
— ANI (@ANI) November 3, 2017
उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य में भाजपा का विस्तार होगा. संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री राय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की.
मुकुल राय पर नीचें की खबरें पढ़ने के लिए लिंक क्लिक करें :