10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री ने घाटों का किया मुआयना

उत्तर 24 परगना व हुगली जिले के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा कोलकाता : जल परिवहन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के कई गंगा घाटों का परिदर्शन कर उसकी स्थिति का जायजा लिया़ इसके तहत उत्तर बैरकपुर स्थित निमाईतिर्थ फेरी घाटा से […]

उत्तर 24 परगना व हुगली जिले के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कोलकाता : जल परिवहन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के कई गंगा घाटों का परिदर्शन कर उसकी स्थिति का जायजा लिया़ इसके तहत उत्तर बैरकपुर स्थित निमाईतिर्थ फेरी घाटा से लांच पर सवार होकर कोलकाता के मिलेनियम घाट तक गये़ रास्ते में पड़ने वाले सभी घाटों पर रुक कर वहां स्थिति के बारे में जानकारी ली़
इस कार्यक्रम की शुरुआत में बैरकपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल की सरकार आने के बाद 2016 के आठ जुलाई को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सेफ लाइप सेव ड्राईव का मुहिम चलाया गया था़
उसके तहत ही जल परिवहन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में कुल 7.50 बड़े घाटों काे चिंहित कर इन स्थानों पर उसका पुनरुद्धार किया गया. उन्होंने बताया कि रात्री के समय घाटों पर लाइट की उचित व्यवस्था और गंगा यात्रा करते समय आपात स्थिति से बचने के लाइफ जैकेट की व्यवस्था किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में जल मार्ग में कालना काकद्विप ,तेलिपाड़ा समेत चार जगहों पर दुर्घटना हुई थी. आने वाने समय में जल मार्गों पर एेसी दुर्घटना न हो इसके इसके लिये राज्य सरकार पुरी तहर प्रयासरत है़
इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बिश्वास,उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घाेष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़
हुगली. मयूर पंखी वैसल पर सवार होकर परिवहन मंत्री ने श्रीरामपुर फेरी घाट का जायजा लेने पहुंचे. ज्ञात हो कि श्रीरामपुर फेरी घाट एक नवंबर से बंद पड़ा है.
श्रीरामपुर के विपरीत घाट बैरकपुर में जेटी मरम्मत का कार्य जारी रहने के कारण यह परिसेवा बंद है. श्री अधिकारी ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लाइफ जैकेट से लेकर, नौका पर सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बैरकपुर घाट का जेटी मरम्मत हो जाने पर यहां फिर से यात्री परिसेवा चालू कर दी जायेगी.
वह श्रीरामपुर से कोन्नगर फेरी घाट की परिसेवा का जायजा लेने यहां से रवाना हुए. इस मौके पर उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल, जिला अधिकारी संजय बंसल, श्रीरामपुर नगर पालिका के चेयरमैन अमिय मुखर्जी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें