13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोनाडांगा में आइटी पार्क लगाने की प्रक्रिया शुरू

शिलान्यास के सात वर्ष बाद आइटी पार्क बनाने का काम हुआ शुरू एचएसबीसी, एचसीएल, रोल्टा सहित अन्य कंपनियां 500 करोड़ का करेंगी निवेश 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार कोलकाता. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने यहां आइटी कंपनियों का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. अपनी प्रतिबद्धता […]

शिलान्यास के सात वर्ष बाद आइटी पार्क बनाने का काम हुआ शुरू
एचएसबीसी, एचसीएल, रोल्टा सहित अन्य कंपनियां 500 करोड़ का करेंगी निवेश
12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने यहां आइटी कंपनियों का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए राज्य सरकार ने वर्षों से लंबित पड़े नोनाडांगा में आइटी पार्क की स्थापना की योजना पर फिर से काम शुरू कर दिया है.
हालांकि, नोनाडांगा आइटी पार्क की स्थापना के लिए वाममोरचा सरकार के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने वर्ष 2010 में इस परियोजना का शिलान्यास किया था, लेकिन नोनाडांगा में आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण यहां आइटी पार्क की स्थापना नहीं हो सकी. तत्कालीन शहरी विकास विभाग व आइटी विभाग में सामंजस्य नहीं होने के कारण इस योजना पर काम आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन राज्य की वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने इस योजना को अमली जामा पहनाने की योजना बनायी है.
सूत्रों के अनुसार, राज्य के आइटी मंत्री ब्रात्य बसु ने शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवाशीष सेन के साथ संपर्क साधा है, अब दोनों विभाग मिल कर इस योजना को नये सिरे से इस योजना को क्रियान्वित करने में जुट गयी हैं. नोनाडांगा के आइटी पार्क में एचएसबीसी, एचसीएल व रोल्टा कंपनी ने यहां निवेश करने की इच्छा जतायी है.
जानकारी के अनुसार, यहां लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 12 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. फिलहाल राज्य सरकार ने आइटी पार्क में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें