डेंगू रोकने में सरकार विफल : दिलीप

हावड़ा : राज्य में छह माह से डेंगू का कहर जारी है. कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों पीड़ित हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही. वह शुक्रवार को बागनान में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 8:35 AM
हावड़ा : राज्य में छह माह से डेंगू का कहर जारी है. कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों पीड़ित हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही. वह शुक्रवार को बागनान में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार डेंगू रोकने में विफल रही है. सरकार के पास डेंगू को लेकर कोई तथ्य नहीं है. जनता का जीवन खतरे में है. सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बंगाल में अजीब स्थिति है. बाढ़ आने पर मुख्यमंत्री कहती हैं कि पानी बाहर से आया है. डेंगू फैलने पर कहतीं है कि मच्छर बाहर से आया है.
यह बहुत हास्यास्पद स्थिति है. मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच हुई बैठक पर श्री घोष ने कहा कि जिसमें लड़ाई लड़ने की क्षमता नहीं होती, वही अन्य लोगों की मदद लेता है. राज्य में तृणमूल की क्षमता कम होती देख वह शिवसेना के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहती हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष देवांजल चट्टोपाध्याय, प्रदेश सचिव संजय सिंह, अनुपम मल्लिक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version