बंगाल : मेरे लिए तो घर है हिंदुस्तान क्लब
हिंदुस्तान क्लब चुनाव : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार िशवकुमार लोहिया ने कहा बचपन से लेकर पचपन तक का सफर मैंने हिंदुस्तान क्लब के साये में बिताय़ा है कोलकाता : हिंदुस्तान क्लब सिर्फ एक क्लब ही नहीं, मेरे लिए तो घर से कम नहीं है. बचपन से लेकर पचपन तक का सफर मैंने हिंदुस्तान क्लब के […]
हिंदुस्तान क्लब चुनाव : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार िशवकुमार लोहिया ने कहा
बचपन से लेकर पचपन तक का सफर मैंने हिंदुस्तान क्लब के साये में बिताय़ा है
कोलकाता : हिंदुस्तान क्लब सिर्फ एक क्लब ही नहीं, मेरे लिए तो घर से कम नहीं है. बचपन से लेकर पचपन तक का सफर मैंने हिंदुस्तान क्लब के साये में बिताय़ा है.
बचपन में पिताजी विश्वनाथ लोहिया के साथ अक्सर क्लब अाने का मौका मिलता था. उनकी समाजसेवा में गहन अभिरूचि थी. मुझे सेवा का गुण उन्हीं से विरासत में मिला. तभी तो मैं अाज क्लब के अलावा भी अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, रोटरी क्लब जैसी अनेक स्वनामधन्य संस्थाअों से जुड़कर समाज की सेवा में रत हूं. उक्त कथन हैं
साहित्यप्रेमी, समाज में संस्कारों के प्रति जागरूक शिव कुमार लोहिया का, जो कि इस बार महानगर की स्वनामधन्य हिंदुस्तान क्लब के चुनाव में बतौर अध्यक्ष पद के प्रार्थी हैं.
बतौर लोहिया मेरे कार्यों एवं कर्मठता को देखते हुए समाजचिंतक तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, जीपी केजरीवाल, जीवराज सेठिया, संतोष सराफ सहित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रूपा समूह के चेयरमैन प्रह्लादराय अगरवाला, सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष तथा एसअार रुंगटा ग्रुप के चेयरमैन नंदलाल रुंगटा, श्रेई ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरिप्रसाद कानोड़िया, सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय राम अवतार पोद्दार, चिली के कौंसुल जनरल डॉ जुगल किशोर सराफ, मर्चेंट चैंबर अॉफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अात्माराम सोंथलिया, सारडा ग्रुप के चेयरमैन गोविंद सारडा, गुजराती समाज के चम्पकभाई दोषी, कलकत्ता चैंबर अॉफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्षद्वय श्याम सुंदर अग्रवाल एवं दिनेश जैन सहित समाज के अन्य अनेक लोगों ने मुझे समर्थन दिया है. समाजसेवा के क्षेत्र में पिताजी के बाद मेरे दूसरे अादर्श हैं सीताराम शर्मा, जिनसे मुझे पल-प्रतिपल काफी कुछ सीखने एवं समझने का मौका मिलता है.श्री लोहिया की टीम में सचिव पद के प्रार्थी नरेंद्र कुमार तुलस्यान तो निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए गिरधारी लाल गोयनका, कोषाध्यक्ष हेतु सुशील सेठिया, संयुक्त सचिव के लिए संजय गोयनका तथा डॉ विजय केजरीवाल सहित कार्यकारिणी के लिए अभय कुमार सुराणा, अमित मूंधड़ा, गोपाल कुमार बूबना, गोविंद दास अग्रवाल, कृष्ण कुमार दुजारी, ललित कुमार सराफ, महेंद्र कम्पानी, माणक चंद बालासरिया, निर्मल खेमका, पवन कुमार टांटिया, पवन कुमार धारीवाल, रजनी राजगढ़िया, राजेश भीमसरिया, सीए रविंद्र संघई तथा सीए सज्जन कुमार केडिया चुनाव मैदान में हैं.
श्री लोहिया का कहना है कि मैंने क्लब में बतौर सचिव तथा कोषाध्यक्ष अपनी सेवाएं दी है तथा सदस्यों ने जांच-परख कर मुझे जिताया था. अब इन्हीं सदस्यों के अाशीर्वाद से मैं अपनी अनुभवी एवं युवा टीम को लेकर क्लब का सर्वांगीण विकास करना चाहता हूं. मेरे लिए तो घर है हिंदुस्तान क्लब.