डेंगू से बांग्लादेशी पर्यटक की मौत
कोलकाता : डेंगू से अब राज्य में एक बांग्लादेशी पर्यटक के मारे जाने की खबर है. मृतका का नाम लक्ष्मी घोष (38) बताया गया है. वह केष्टोपुर इलाके में अपने एक परिजन के घर में ठहरी हुई थी, जहां वह बीमार पड़ गयी. उसे इलाज के लिए गुरुवार देर रात 2.30 बजे बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल […]

कोलकाता : डेंगू से अब राज्य में एक बांग्लादेशी पर्यटक के मारे जाने की खबर है. मृतका का नाम लक्ष्मी घोष (38) बताया गया है. वह केष्टोपुर इलाके में अपने एक परिजन के घर में ठहरी हुई थी, जहां वह बीमार पड़ गयी. उसे इलाज के लिए गुरुवार देर रात 2.30 बजे बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था.
यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. यह पहली घटना है, जब राज्य में डेंगू से किसी विदेशी पर्यटक की मौत हुई है. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में मौत की वजह डेंगू शॉक सिंड्रोम व एनएस1 फीवर बताया गया है. डेंगू शॉक सिंड्रोम व एनएस1 बुखार डेंगू के कारण होते हैं. मृतका का शव कोलकाता में रहनेवाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.