कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर राज्य के आइपीएस रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, शनिवार को आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
कहां थे कहां गये
संजय मुखर्जी – निदेशक, सुरक्षा, एडीजी रैंक – एडीजी व आइजीपी, सीआइडी, प.बं.
डॉ राजेश कुमार – एडीजी व आइजीपी, सीआइडी, प.बं.- एडीजी व आइजीपी, प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड
शिव शंकर दत्ता – आइजीपी, सीआइडी-II, प.बं. – आइजीपी (ओ), पं.बं.
अशोक कुमार प्रसाद -आइजीपी, कार्मिक, प.बं. – आइजीपी, सीआइडी-II, प.बं.
सुनील कुमार चौधरी एसएसपी (को-ऑर्डिनेशन), दक्षिण 24 परगना – संयुक्त आयुक्त, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट (प्रभारी)
पारुल कुश जैन- सीओ, एसएपी, थर्ड बटालियन – डीआइजी, कार्मिक, प.बं. (प्रभारी)
पांडे संतोष – उपायुक्त, मुख्यालय, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट- एसएसपी (को-ऑर्डिनेशन),
दक्षिण 24 परगना
अमित पी जावलगी – सीओ, एसएपी, आठवां बटालियन – उपायुक्त, मुख्यालय, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट