इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि फ्रेंच काैन्सल जनरल डैमीयेन सैयद व बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजीकल म्यूजियम के निदेशक डॉ इमदादुल इस्लाम उपस्थित थे. समारोह के दूसरे सत्र में एलेन जैमेल, ओबीइ डाइरेक्टर इंडिया, ब्रिटिश काउंसिल, रशियन काैन्सुलेट जनरल, कोलकाता के डेप्युटी काैन्सुल मिखेल गुसेव ने छात्रों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित रैली का उद्घाटन किया. सुबह आठ बजे स्कूल से निकली रैली में लगभग 700 छात्र व शिक्षिकाएं शामिल हुईं.
रैली के दौरान दो नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया. नाटक के विषय थे- महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण की देखभाल व शिक्षा का विस्तार. बरुण क्रिकेट ग्राउंड में रैली का समापन हुआ. इस समारोह में महादेवी बिरला शिशु विहार के छात्रों, कुछ एनजीओ के बच्चों व 15 बुजुर्गों ने भाग लिया. कला मंदिर में आयोजित गायिका उषा उत्थप के संगीत कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ.