26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

महादेवी बिरला शिशु विहार ने मनायी प्लैटिनम जुबली

Advertisement

कोलकाता: महादेवी बिरला शिशु विहार की अोर से प्लैटिनम जुबली बनायी गयी. माैके पर छात्रों, एल्युमनाई, शिक्षक, पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्कूल के लगभग 392 छात्रों द्वारा संगीत, ड्रामा, डांस आदि की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि फ्रेंच काैन्सल जनरल डैमीयेन सैयद व बिरला […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
कोलकाता: महादेवी बिरला शिशु विहार की अोर से प्लैटिनम जुबली बनायी गयी. माैके पर छात्रों, एल्युमनाई, शिक्षक, पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्कूल के लगभग 392 छात्रों द्वारा संगीत, ड्रामा, डांस आदि की प्रस्तुति दी गयी.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि फ्रेंच काैन्सल जनरल डैमीयेन सैयद व बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजीकल म्यूजियम के निदेशक डॉ इमदादुल इस्लाम उपस्थित थे. समारोह के दूसरे सत्र में एलेन जैमेल, ओबीइ डाइरेक्टर इंडिया, ब्रिटिश काउंसिल, रशियन काैन्सुलेट जनरल, कोलकाता के डेप्युटी काैन्सुल मिखेल गुसेव ने छात्रों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित रैली का उद्घाटन किया. सुबह आठ बजे स्कूल से निकली रैली में लगभग 700 छात्र व शिक्षिकाएं शामिल हुईं.

रैली के दौरान दो नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया. नाटक के विषय थे- महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण की देखभाल व शिक्षा का विस्तार. बरुण क्रिकेट ग्राउंड में रैली का समापन हुआ. इस समारोह में महादेवी बिरला शिशु विहार के छात्रों, कुछ एनजीओ के बच्चों व 15 बुजुर्गों ने भाग लिया. कला मंदिर में आयोजित गायिका उषा उत्थप के संगीत कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ.

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी बसंत कुमार बिरला व उनकी पत्नी सरला बिरला ने 1946 में स्कूल की स्थापना की. तब वे अपने बच्चे स्व. आदित्य बिरला के लिए एक अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे थे. स्व. आदित्य बिरला ही उनके स्कूल के प्रथम छात्र थे. बाद में 1998 में महादेवी बिरला शिशु विहार को आइसीएसइ से एफीलियेशन दिया गया. स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, क्रिएटिव आर्ट, फैशन डिजाइनिंग व अन्य गतिविधियों में आगे रहते हैं. इन्टरनशेलन चैस चैमपियन निशा मोहता इसी स्कूल की छात्रा है. महादेवी बिरला शिशु विहार की शुरुआत 70 साल पहले 6 बच्चों के साथ की गयी थी. आज यहां लगभग 2300 बच्चे पढ़ रहे हैं. इस स्कूल के बाद श्री बिरला ने कई अन्य स्कूलों की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels