परीक्षा पद्धति में पारदर्शिता के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग

कोलकाता. काउंसिल ऑफ बोड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (सीओबीएसइ) की बैठक में अलग-अलग बोर्ड से जुड़े स्कूलों के परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित करने व मूल्यांकन के आधुनिक तरीकों पर बातचीत की गयी. बैठक में स्कूल एजुकेशन बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे. बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता व व्यावहारिकता बरतने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी किस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 10:39 AM
कोलकाता. काउंसिल ऑफ बोड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (सीओबीएसइ) की बैठक में अलग-अलग बोर्ड से जुड़े स्कूलों के परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित करने व मूल्यांकन के आधुनिक तरीकों पर बातचीत की गयी. बैठक में स्कूल एजुकेशन बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे.

बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता व व्यावहारिकता बरतने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी किस तरह सहायक हो सकती है, इस पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें कई स्कूलों के प्रिंसिपलों ने भाग लिया. सीओबीएसइ के एक सदस्य ने जानकारी दी कि काउंसिल बोर्ड का एक वोलेन्टरी संगठन है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम करता है.

यह संगठन सभी शैक्षणिक संस्थाओं को एकेडिमक सहयोग करता है. शिक्षा प्रणाली व परीक्षा पद्धति में पारदर्शिता व गोपनीयता बरतने के लिए टेक्नोलोजी एक बेहतर विकल्प है. इसका उपयोग आज बढ़ रहा है. सीआइएससीइ (काउसंलि फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस) द्वारा ही आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा संचालित की जाती है. इस प्रयास से सीआइएससीइ को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों समय पर प्रकाशित करने में काफी मदद मिलेगी. छात्रों की पहचान गोपनीय रखने व सही मूल्यांकन के लिए रोल नंबर की जगह बोर्ड एक कोड नंबर का इस्तेमाल करता है. स्कूल में शिक्षा का स्तर बनाये रखना सीओबीएसइ का प्रमुख कार्य है.

Next Article

Exit mobile version