इस्लामिया अस्पताल के बोर्ड कमेटी चुनाव में हंगामा

कोलकाता : पार्क सर्कस के निकट स्थित इस्लामिया अस्पताल की परिचालन समिति के चुनाव में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के दो पक्षों के समर्थक आपस में उलझ पड़े. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बम, पत्थर और बोतलें फेंकीं. इस दौरान दोनों गुट के पार्टी दफ्तरों में जम कर तोड़फोड़ की गयी. कुछ बाइक को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 11:01 AM
कोलकाता : पार्क सर्कस के निकट स्थित इस्लामिया अस्पताल की परिचालन समिति के चुनाव में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के दो पक्षों के समर्थक आपस में उलझ पड़े. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बम, पत्थर और बोतलें फेंकीं. इस दौरान दोनों गुट के पार्टी दफ्तरों में जम कर तोड़फोड़ की गयी. कुछ बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि पुलिस को चुनाव में झमेले का अनुमान पहले से था.

इस कारण बेनियापुकुर व करया थाने की भारी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात थे. स्थिति को काबू में करने के लिए रैफ को उतारना पड़ा. रैफ ने समर्थकों पर लाठीचार्ज कर हालात को सामान्य किया. इस घटना में दोनों पक्ष के 11 से अधिक समर्थक जख्मी हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्ष के 10 समर्थकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

क्या था मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को इस्लामिया अस्पताल में 14 अलग विभाग में परिचालन समिति के सदस्यों का चुनाव हो रहा था. इसमें कुल 214 वोटरों को मत का प्रयोग करना था. इसके लिए सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी थी. वोटिंग दोपहर दो बजे तक चलनेवाली थी, लेकिन इसी बीच एक पक्ष के समर्थकों ने दूसरे पक्ष के प्रत्याशियों पर प्रिसाइडिंग अधिकारी बनने का आरोप लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया. इसके बाद से दोनों पक्ष के समर्थक आपस में उलझ पड़े. झड़प में दोनों पक्ष के 11 समर्थक जख्मी हो गये. कुछ को स्थानीय चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कुछ को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पहले से तैनात करया व बेनियापुकुर थाने की पुलिस के अलावा आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स मंगवा कर इलाके को शांत करने की कोशिश की गयी, लेकिन फिर भी स्थिति सामान्य नहीं होते देख रैफ उतार कर हंगामा कर रहे समर्थकों पर लाठीचार्ज कर हालात को सामान्य किया.
झड़प के दौरान दोनों पक्ष के समर्थकों के गुस्से को देखते हुए करया व बेनियापुकुर थाने की पुलिस की तरफ से इलाके में भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. लगातार पुलिस जीप से इलाके में गश्त लगा रही है. इसके अलावा लालबाजार के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी इलाके की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version