चंदननगर के मेयर घायल चालक की गयी जान

कोलकाता: चंदननगर से पुरी जाने के दौरान हुए सड़क हादसे में चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य जख्मी हो गये, जबकि चालक की मौत हो गयी. यह दुर्घटना ओड़िसा के जालेश्वर में राजघाट ब्रिज के पास हुई. मृत चालक का नाम देवार्थ मुखर्जी था. घायलों को जालेश्वर एवं बालेश्वर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 11:02 AM
कोलकाता: चंदननगर से पुरी जाने के दौरान हुए सड़क हादसे में चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य जख्मी हो गये, जबकि चालक की मौत हो गयी. यह दुर्घटना ओड़िसा के जालेश्वर में राजघाट ब्रिज के पास हुई. मृत चालक का नाम देवार्थ मुखर्जी था. घायलों को जालेश्वर एवं बालेश्वर स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर पाकर मेयर के परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल रवाना हो गया.
जानकारी के अनुसार, दो वाहनों में नौ लोग सवार होकर पुरी जा रहे थे. इंडिका कार में तकनीकी खराबी आने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ी कर दी. गाड़ी को रुकते देख आग जा रहे दूसरी कार के चालक ने भी गाड़ी रोक दी.

इंडिका कार में बैठे लोग अभी दूसरी कार में सवार ही हो रहे थे भी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इंडिका कार टक्कर मार दी. इससे इंडिका सामने खड़ी टवेरा कार से टकरा गयी. इसमें चालक सहित लगभग सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मेयर राम चक्रवर्ती समेत अन्य घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version