20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम नगरपालिका ने चलाया अभियान

कोलकाता. दमदम नगरपालिका इलाके में डेंगू से मुकाबला के लिए सफाई अभियान चलाया गया. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि दमदम नगरपालिका के सभी वार्डों के पार्षदों को खुद अपनी निगरानी में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. पार्षदों के नेतृत्व में इलाकों में मच्छर मारने वाले तेल, धुआं व […]

कोलकाता. दमदम नगरपालिका इलाके में डेंगू से मुकाबला के लिए सफाई अभियान चलाया गया. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि दमदम नगरपालिका के सभी वार्डों के पार्षदों को खुद अपनी निगरानी में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. पार्षदों के नेतृत्व में इलाकों में मच्छर मारने वाले तेल, धुआं व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

इसके साथ ही नगरपालिका इलाके में जगह-जगह डेंगू की प्रति जागरूकता को लेकर पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं, जिनमें अपने आसपास के इलाकों में सफाई बनाये रखने तथा कहीं भी पानी जमा नहीं रखने का प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि मच्छर का लार्वा नहीं पनप पाये. उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पतालों में बुखार के मरीजों भरे पड़े हैं, लेकिन पहले की तुलना में मरीजों की संख्या में कमी आयी है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों में डेंगू व अज्ञात बुखार का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके मद्देनजर शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने हाल में सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ बैठक की तथा डेंगू नियंत्रण के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें