15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकांत ने राज्य सरकार को दी नसीहत

कोलकाता. राज्य फैले डेंगू का प्रकोप अब महामारी बन चुका है, जहां हजारों की संख्या में लोग चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं रोकथाम की बजाय राज्य सरकार डेंगू से संबंधित तथ्यों को छुपाने में लगी हुई है. सरकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइड लाइन को मान कर रोकथाम के लिए कार्य […]

कोलकाता. राज्य फैले डेंगू का प्रकोप अब महामारी बन चुका है, जहां हजारों की संख्या में लोग चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं रोकथाम की बजाय राज्य सरकार डेंगू से संबंधित तथ्यों को छुपाने में लगी हुई है. सरकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइड लाइन को मान कर रोकथाम के लिए कार्य करना चाहिए. बजाय इसके इस संक्रमण से मारे गये मरीजों के डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू डेथ नहीं लिखने के लिए चिकित्सकों पर दबाव डाला जा रहा है.

यह बातें माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहीं. वह रविवार को महानगर के अलीमुद्दीन स्ट्रीट में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम में सरकार विफल रही. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की थी कि राज्य में कहीं डेंगू का प्रकोप नहीं है.

माकपा सचिव ने कहा कि डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को सिलीगुड़ी नगर निगम से सीख लेनी चाहिए, जहां पूरा राज्य डेगू के चपेट में है. वहीं वाममोरचा द्वारा संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू को नियंत्रित रखने में सफल रहा है. अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. सरकार को दम है तो सिलीगुड़ी के डेंगू से संबंधित रिपोर्ट को प्रकाशित करें. इससे सच का खुलासा हो जायेगा. डॉ मिश्रा ने कहा कि वाम जमाने में डेंगू से संबंधित तथ्यों को कभी भी दबाया नहीं जाता था, जो अब यह सरकार कर रही है.

स्कूल व दफ्तर के लिए निर्देशिका जारी करे सरकार : डॉ मिश्रा ने बताया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर दिन में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इसलिए राज्य सरकार को एक निर्देशिका जारी करना चाहिए कि इस मौसम में स्कूली छात्र अनिवार्य रूप से फुल पैंट व फुल शर्ट पहन कर स्कूल आयें. इससे स्कूली छात्र कुछ हद तक सुरक्षित रहेंगे. उसी तरह विभिन्न सरकारी व निजी दफ्तरों में भी कार्य करने वाले लोगों को फुल शर्ट पहन कर ऑफिस आने का निर्देश देना चाहिए.
आज स्वास्थ्य भवन घेराव : उन्होंने बताया कि डेंगू के खिलाफ सोमवार को वाममोर्चा की ओर से घेराव व अाला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
7 से 17 तक सड़क पर उतरेगा वाममोरचा
नवंबर विप्लव के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 7 से 17 नवंबर तक वामोरचा की ओर विभिन्न आंदोलन किये जायेंगे. सात नवंबर को लेनिन मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा. आठ को वाममोरचा की ओर से काला दिवस का पालन किया जायेगा. नौ को केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर संसद अभियान चलाया जायेगा. 26 नवंबर को युवा संगठनों का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा. सभी कार्यक्रम में माकपा के नेतागण उपस्थित रहेंगे.
सरकार की योजना : लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे लोक कलाकार
कोलकाता. राज्य सरकार ने लोक प्रसार प्रकल्प से जुड़े लोक कलाकारों को लेकर डेंगू के प्रति आम लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी है. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उक्त प्रकल्प में शामिल गायक एवं नृतक गांवों ‍और शहरों के विभिन्न इलाकों में गाना, नाच, नाटक के जरिये आम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा डेंगू से मुकाबले से संबंधित गीत और कविताएं इन कलाकारों को दी जायेगी, जिसे ये आम लोगों तक पहुंचायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें