महामारी: डेंगू की रोकथाम में राज्य सरकार की विफलता पर विपक्ष ने तेज किये हमले, कांग्रेस पहुंची कोर्ट अब डेंगू पर अदालत से हस्तक्षेप की उम्मीद
कोलकाता. राज्य में बेकाबू होते डेंगू को नियंत्रित करने के लिए अब अदालत के हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है. कलकत्ता हाइकोर्ट में डेंगू की रोकथाम को लेकर अब तक पांच जनहित याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. सोमवार को कांग्रेस ने भी कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय […]
कोलकाता. राज्य में बेकाबू होते डेंगू को नियंत्रित करने के लिए अब अदालत के हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है. कलकत्ता हाइकोर्ट में डेंगू की रोकथाम को लेकर अब तक पांच जनहित याचिकाएं दायर हो चुकी हैं.
सोमवार को कांग्रेस ने भी कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने यह जनहित याचिका दायर करते हुए अदालत से हस्तक्षेप का आवेदन किया है. इस याचिका को लेकर राज्य में डेंगू को लेकर कुल पांच जनहित याचिकाएं दायर हुई हैं.
कांग्रेस के वकील प्रतीक कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्य में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. बावजूद इसके राज्य सरकार इसके मुकाबले के लिए उपयुक्त कदम नहीं उठा सकी है. डेंगू पीड़ितों को सही चिकित्सा नहीं मिल रही. अस्पताल में जगह न होने पर उन्हें घर जाकर मरना पड़ रहा है. यहां तक कि मृतक या पीड़ितों को किसी प्रकार का मुआवजा देने की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने नहीं की है.