बैरकपुर से बजेगा तृणमूल के विनाश का बिगुल : सिन्हा

कोलकाता़ : केंद्रीय रेल राज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह तानाशाह, अराजक और समाज को सांप्रदायिक आग में झोंकने वाले अंग्रजों के विनाश का बिगुल 1857 में बैरकपुर से बजा था, उसी तरह बंगाल में तानाशाही, अराजकता एवं मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाली तृणमूल के विनाश का बिगुल भी यहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 10:52 AM

कोलकाता़ : केंद्रीय रेल राज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह तानाशाह, अराजक और समाज को सांप्रदायिक आग में झोंकने वाले अंग्रजों के विनाश का बिगुल 1857 में बैरकपुर से बजा था, उसी तरह बंगाल में तानाशाही, अराजकता एवं मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाली तृणमूल के विनाश का बिगुल भी यहीं से बजेगा.

वह सोमवार को बैरकपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा उत्तर 24 परगना जिले के गारुलिया में भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल हुए. इसके पूर्व उन्होंने शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बंगाल के 20 चुनिंदा लोकसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत बैरकपुर क्षेत्र मनोज सिन्हा के जिम्मे है. उन्होंने नोआपाड़ा उपचुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने और जोरदार तैयारी करने का निर्देश दिया है. मौके पर बैरकपुर जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप बनर्जी, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष उमेश राय, ज़िला पर्यवेक्षक दीपा विश्वास, देवब्रत मित्रा, आलोक मंडल आदि मौजूद थे. इसके बाद सभी ने भाजपा गारुलिया मंडल की उपाध्यक्ष उषा चौधरी (अनुसूचित जाति परिवार से) के घर भोजन किया.

Next Article

Exit mobile version