पंचायत चुनाव में बेरुबाड़ी को मुद्दा बनायेगा फाब्ला

जलपाईगुड़ी: आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार वाम मोर्चा के घटक दल फॉरवर्ड ब्लॉक ने बेरुबाड़ी मसले को चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला लिया है. पार्टी के राज्य सचिव नरेन चटर्जी ने इस सिलसिले में बेरुबाड़ी का दौरा भी किया है. उल्लेखनीय है कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित बेरुबाड़ी के सीमांत क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 9:58 AM
जलपाईगुड़ी: आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार वाम मोर्चा के घटक दल फॉरवर्ड ब्लॉक ने बेरुबाड़ी मसले को चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला लिया है. पार्टी के राज्य सचिव नरेन चटर्जी ने इस सिलसिले में बेरुबाड़ी का दौरा भी किया है. उल्लेखनीय है कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित बेरुबाड़ी के सीमांत क्षेत्र में कांटेदार बाड़ लगाने की योजना है.

ऐसा होने पर बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के कुछ गांव बाड़ के उस पार चले जा सकते हैं. इस संकट की आशंका से ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि यह मुद्दा काफी दिनों से लंबित है. पार्टी का मानना है कि कांटेदार बाड़ इस तरह से लगे कि ग्रामीणों का जीवन प्रभावित नहीं हो. फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला सचिव गोविंद राय ने बताया कि बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके को बचाकर रखने के लिये पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र दिया गया है.

गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड अंतर्गत भारत बांग्लादेश की लंबी सीमा है. यहां के निवासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर फाब्ला ने इसके पूर्व भी आंदोलन किये हैं. जानकारों की मानें तो इस बार भी फाब्ला ने बेरुबाड़ी को मुद्दा बनाकर आसन्न पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के पंचायत चुनाव के दौरान फाब्ला ने वाममोर्चा के घटक के रूप में आपसी तालमेल से चुनाव लड़ा था. उस समय पार्टी को जिला परिषद में एक सीट, पंचायत समिति में चार और ग्राम पंचायतों में 27 सीटें पार्टी के प्रत्याशियों को मिली थी. बाद में जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के दो सदस्य, ग्राम पंचायतों के पांच सदस्य सत्तासीन दल में शामिल हो गये.

इससे पार्टी को राजनैतिक रुप से धक्का लगा था. इस बार के पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी पुरानी छवि को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रही है. गोविंद राय ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष ने फाब्ला के निर्वाचित प्रतिनिधियों को धन और पद का लालच देकर अपने पाले में कर लिया है. लेकिन जनता सबकुछ देख रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस बार पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Next Article

Exit mobile version