आदिवासी किशोरी की हत्या में दो गिरफ्तार
करणदीघी. एक आदिवासी नाबालिग लड़की ऋतिका टुडू से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में करणदीघी थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पांच नवंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा 376(2), 376डी/302/201 और पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 4/6/8 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस […]
करणदीघी. एक आदिवासी नाबालिग लड़की ऋतिका टुडू से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में करणदीघी थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पांच नवंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा 376(2), 376डी/302/201 और पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 4/6/8 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं कादिरगंज निवासी गुसाई मंडल (25), और रतन विश्वास (24). दोनों की गिरफ्तारी सोमवार को हुई है.
इन अभियुक्तों को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश (पोक्सो अदालत), इस्लामपुर के समक्ष पेश किया गया. अभियुक्तों की 14 दिनों की रिमांड मांगी गयी. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को किशोरी के पिता रास पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इसी दौरान उसे पास के लीची बागान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी.