15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास के लिए राष्ट्रीयता की भावना जगाने की जरूरत : चौधरी

एचसीएल का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया कोलकाता : 1984 के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण बहुमत वाली सरकार आयी है. हमने कठोर कई कठोर निर्णय लिये हैं. 15 लाख करोड़ रुपये के 450 परियोजना रूकी पड़ी थी. इसमें से 350 परियोजनाएं चालू हो गयी हैं. संपूर्ण बहुमत वाली सरकार के […]

एचसीएल का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया

कोलकाता : 1984 के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण बहुमत वाली सरकार आयी है. हमने कठोर कई कठोर निर्णय लिये हैं. 15 लाख करोड़ रुपये के 450 परियोजना रूकी पड़ी थी. इसमें से 350 परियोजनाएं चालू हो गयी हैं. संपूर्ण बहुमत वाली सरकार के चलते निर्णय लेने में सुगमता हुई है. देश में 42 फीसदी विदेशी निवेश बढ़ा है.

ये बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के स्वर्ण जंयती समारोह के अवसर पर केंद्रीय कांच एवं सिरामिक अनुसंधान केंद्र के मेघनाथ साहा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पहले राष्ट्रीयता की भावना जगाने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए तिरंगा यात्रा और संकल्प से सिद्धि की ओर से जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया. इससे धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. देश में 42 फीसदी विदेशी निवेश बढ़ा है. यूएनओ में 315 देशों में योगा को मान्यता दी है. हमें भी देश के लिए संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़ोदरा में बुलेट ट्रेन का इंस्टीट्यूट तैयार हो गया है. जहां 40 हजार लोगों को जापानी भाषा सिखायी जा रही है, ताकि जापानी इंजीनियरों से इस तकनीक की सीखा जा सके.

उन्होंने कहा कि देश में 15 लाख शि‍क्षित चालकों की आवश्यकता है. केंद्र सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है. पिछले तीन सालों में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. आधार योजना से पांच लाख फर्जी पेंशनधारियों का पता चला है. दो करोड़ फर्जी गैस कनेक्शन को बंद किया गया है. उन्होंने हिंदुस्तान कॉपर की तरह सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों को स्वनिर्भर होने की अपील की.

केंद्रीय खान सचिव अरुण कुमार ने कहा कि हम यह गौरव के साथ कह सकते हैं कि एक पीएसयू भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है. एचसीएल ने उत्पादन क्षमता में वृद्धि का बड़ा कार्यक्रम हाथ में लिया है. इससें चार गुणा तक इसकी क्षमता बढ़ेगी.

उन्होंने बताया कि और भी खादानों की निलामी होगी. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संतोष शर्मा ने कहा कि पिछले 13 सालों से कंपनी लाभ अर्जित कर रही है. 90 के दशक में तांबा उद्योग मंदी के दौर से गुजरा था. यह साल चुनौतियों से भरा था. वर्तमान में कंपनी ने तांबा खनन में श्रेष्ठता हासिल की है. राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं गुजरात में यह उत्पादन कर रही है.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अरुंधति घोष ने स्वर्ण जयंती पर एक विशेष डाक टिकट का भी जारी किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने एचसीएल कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया. जिसमें पूर्व व वर्तमान परिपेक्ष्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी हैं.

इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों में पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो, स्वतंत्र निदेशक हेमंत नेसानी, सिमांतनी जेना, संजय कुमार भट्टाचार्य, निदेशक कार्मिक अनूपम आनंद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.इस अवसर पर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रदर्शन, स्तुति पाठ, गीत एवं संगीत का कार्यक्रम भी पेश किया तथा खजुराहो ट्रुप द्वारा लोकनृत्य का प्रदर्शन में लोगों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें