मुकुल के करीबी आइपीएस एसएमएच मिर्जा निलंबित
कोलकाता. तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय के करीबी माने जाने वाले आइपीएस अधिकारी व नारदा मामले के आरोपी एसएमएच मिर्जा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार को राज्य के गृह विभाग की ओर जारी विज्ञप्ति में मिर्जा को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. गुरुवार को गृह […]
कोलकाता. तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय के करीबी माने जाने वाले आइपीएस अधिकारी व नारदा मामले के आरोपी एसएमएच मिर्जा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार को राज्य के गृह विभाग की ओर जारी विज्ञप्ति में मिर्जा को निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
गुरुवार को गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने नबान्न में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उल्लेखनीय है कि बैरकपुर में मिर्जा कमांडिंग ऑफिसर के रूप मेें तैनात थे. उस समय उन्होंने स्पेशल स्ट्राइक फोर्स के एसआइ सौभाग्य दास पर घूस लेने आरोप लगाते हुए उसके निलंबन का आदेश दिया था. बाद में उस एसआइ ने आत्महत्या कर ली थी.
उसने अपने आत्महत्या के नोट में मिर्जा के नाम का उल्लेख किया था. उसके बाद उसकी पत्नी ने मिर्जा पर अपने अधीनस्थ कर्मचारी पर अमानवीय अत्याचार का अारोप लगाते हुए विभाग में शिकायत दायर कर आइपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. परिवार वालों की अपील पर गृह विभाग ने विभागीय जांच का आदेश दिया था. विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने मिर्जा को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.उल्लेखनीय है मिर्जा नारदा मामले में भी अारोपी हैं तथा मुकुल राय के काफी करीबी माने जाते रहे हैं.