कोलकाता फिल्मोत्सव का उद्घाटन आज
कोलकाता. 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा. 17 नवंबर तक महानगर के 12 प्रेक्षागृहों में चलने वाले फिल्मोत्सव में 53 देशों की कुल 143 फिल्में 16 कैटेगरी में दिखायी जायेंगी. इनमें 93 विदेशी और 50 भारतीय फिल्में होंगी. शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख […]
मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी फिल्मोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी. फिल्मोत्सव में इस वर्ष का फोकस देश इंग्लैंड है. समारोह में ब्रिटिश फिल्मकार माइकल विटंरबॉटम की बहुचर्चित फिल्म, ‘राइज एंड फॉल ऑफ द स्मॉल कंपनी’ भारत में पहली बार प्रदर्शित होगी. विंटरबॉटम की छह फिल्में और पेन-एक रतनारुआंग की छह फिल्मों को रेट्रोस्पेक्टिव श्रेणी में दिखाया जायेगा.
फिल्म समारोह के दौरान विदेशी फिल्मों में सर्वोत्तम फिल्म को 51 लाख रुपये का पुरस्कार और सर्वोत्तम निर्देशक को 21 लाख रुपये का पुरस्कार साथ में रॉयल बंगाल गोल्डेन टाइगर ट्रॉफी तथा भारतीय भाषाओं के लिए सर्वोत्तम फिल्म को सात लाख रुपये और सर्वोत्तम निर्देशक को पांच लाख रुपये का पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है. फिल्म समारोह को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. गुरुवार को फिल्मोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी. नेताजी इंडोर स्टेडियम को समारोह को लेकर विशेष रूप से सजाया गया है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.