लटकता मिला कर आयुक्त का शव

कोलकाता: सोनारपुर थाना अंतर्गत गरिया इलाके में संयुक्त आयुक्त (वाणिज्यिक कर) का शव उनके घर में लटकता पाया गया. परिवार का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी. वहीं पत्नी ने आरोपों से इनकार किया है. क्या है मामला : बताया जा रहा है कि मृतक सुकृति कुमार राय (52) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 10:31 AM
कोलकाता: सोनारपुर थाना अंतर्गत गरिया इलाके में संयुक्त आयुक्त (वाणिज्यिक कर) का शव उनके घर में लटकता पाया गया. परिवार का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी. वहीं पत्नी ने आरोपों से इनकार किया है.
क्या है मामला : बताया जा रहा है कि मृतक सुकृति कुमार राय (52) अपनी पत्नी चंदना राय और 11 साल के बेटे के साथ गरिया में रहते थे. बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों से वह कार्यालय भी नहीं जा रहे थे. चंदना ने बताया कि बुधवार को वह अपने बेटे को स्कूल से लेने गयी थीं और जब वापस आयीं तो देखा कि उनका कमरा भीतर से बंद था. उन्होंने काफी आवाज लगायी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. परिवारवालों ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा की उनका शव खिड़की से लटक रहा था.
मृतक के भाई का आरोप है कि उनकी भाभी का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध था. आरोप है कि चंदना, सुकृति कुमार को इतनी बुरी तरह प्रताड़ित करती थीं कि तनाव में सुकृति कुमार को नींद की दवा लेने की लत लग गयी थी. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच सब समय झगड़ा होता रहता था. परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत के पीछे चंदना का ही हाथ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version