बम व गोली बरामद
कोलकाता : काफी दिनों से जजर्र हालत में बंद पड़े एक मकान में घुसते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. घटना गरफा इलाके के आरएन दास रोड पर रविवार सुबह घटी. पुलिस के मुताबिक गरफा इलाके के आरएन दास रोड में एक मकान के अंदर समाजविरोधियों का जमावड़ा लगने की जानकारी पुलिस को मिली. […]
कोलकाता : काफी दिनों से जजर्र हालत में बंद पड़े एक मकान में घुसते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. घटना गरफा इलाके के आरएन दास रोड पर रविवार सुबह घटी. पुलिस के मुताबिक गरफा इलाके के आरएन दास रोड में एक मकान के अंदर समाजविरोधियों का जमावड़ा लगने की जानकारी पुलिस को मिली. जांच करने पर यहां किसी बड़ी साजिश रचे जाने की खबर पुलिस को मिली.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम उस मकान में घुसी. पुलिस को देखते ही बदमाश ठिकाने से भाग निकले, लेकिन वहां रखे हुए एक बैग को खोलते ही पुलिस के होश उड़ गये. उस ठिकाने से पुलिस को 13 लाइव बम, 12 क्रूड बम व दस से ज्यादा कारतूस मिले हैं.
दहशत फैलाने के लिए रखे गये सभी सामान को जब्त कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव के पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए यहां बम व कारतूस लाकर रखे गये थे. किन लोगों के सह पर इलाके में दहशत फैलाने की साजिश थी, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि घटना के 10 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बदमाशों को दबोचे जाने के लिए इलाके में छापेमारी जारी है.