बंगाल : जानें क्यों धोती पहनना चाहते हैं शाहरुख खान
कोलकाता : शाहरुख खान को भले ही फिल्मी पर्दे पर विभिन्न भूमिकाओं में स्टाइलिश कपड़ों में देखा जाता हो, खुद शाहरुख खान धोती-कुर्ता के दीवाने हैं. 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहुंचे शाहरुख खान ने कहा कि वह धोती-कुर्ते में अगले वर्ष के फिल्मोत्सव में नजर आना चाहते हैं. इस पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता […]
कोलकाता : शाहरुख खान को भले ही फिल्मी पर्दे पर विभिन्न भूमिकाओं में स्टाइलिश कपड़ों में देखा जाता हो, खुद शाहरुख खान धोती-कुर्ता के दीवाने हैं. 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहुंचे शाहरुख खान ने कहा कि वह धोती-कुर्ते में अगले वर्ष के फिल्मोत्सव में नजर आना चाहते हैं.
इस पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के लिए कहा कि अगले वर्ष उन्हें वह धोती-कुर्ता उपहार में देंगी. शाहरुख ने अपने भाषणा की शुरुआत बांग्ला में करते हुए, लोगों का अभिवादन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वह बगैर कागज देखे, बांग्ला बोलना चाहते हैं.