बंगाल : एमएसएमइ को जमीन देगी तृणमूल सरकार

ऑनलाइन भूमि उपलब्ध कराने का लिया है फैसला नवंबर महीने से नयी योजना लागू उद्यमी कर सकते हैं आवेदन कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के लिए उद्यमियों को अब जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. एमएसएमई कंपनियों की जमीनी समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 8:29 AM
ऑनलाइन भूमि उपलब्ध कराने का लिया है फैसला
नवंबर महीने से नयी योजना लागू
उद्यमी कर सकते हैं आवेदन
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के लिए उद्यमियों को अब जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. एमएसएमई कंपनियों की जमीनी समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने अब इनको ऑनलाइन माध्यम से जमीन मुहैया कराने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने नवंबर महीने से नयी योजना शुरू की है, जिससे अब उद्यमी जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. राज्य सरकार ने ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ के तहत नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसके अनुसार कंपनियां अब पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम (डब्ल्यूबीएसआइडीसी) के अंतर्गत औद्योगिक पार्क में प्लांट लगाने के लिए जमीन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कंपनियों को जमीन के लिए आवेदन करते समय डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उद्यमी को सिर्फ डब्ल्यूबीएसआइडीसी के कार्यालय आकर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा करनी होगी.
इसके बाद उनको दो महीने के अंदर जमीन आवंटित कर दी जायेगी. बताया गया है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में डब्ल्यूबीएसआइडीसी के अंतर्गत 40 औद्योगिक पार्क हैं और कंपनियां किसी भी पार्क में यूनिट लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version