टीटागढ़: पुलिसकर्मी की बेटी से छेड़खानी, भाई को पीटा

कोलकाता़: छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मी के परिवारवाले भी सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के टीटागढ़ थाना इलाके में एक पुलिस कर्मी की बेटी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिसकर्मी के बेटे ने जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 11:59 AM

कोलकाता़: छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मी के परिवारवाले भी सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के टीटागढ़ थाना इलाके में एक पुलिस कर्मी की बेटी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिसकर्मी के बेटे ने जब बहन को बचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने लोहे के रड से उसे बुरी तरह पीटा.

घटना शुक्रवार रात को बैरकपुर-बारासात रोड के मसजिद मोड़ के निकट घटी. बदमाशों ने लड़की के भाई को पीट-पीट कर घायल कर दिया़ लड़की और उसके भाई को घायल अवस्था में बीएन बाेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ पीड़िता बैरकपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल की 10वीं की छात्रा है़.

सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त छात्रा ट्यूशन पढ़ कर अपने भाई के साथ साइकिल से घर लौट रही थी़ आरोप है कि उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों ने अश्लील फब्तियां कसी और साइकिल पर बैठी छात्रा का हाथ पकड़ कर उसे खींचने की कोशिश की. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी साइकिल पर पीछे से धक्का मार दिया़ जिससे दोनों भाई-बहन गिर गये़ यही नहीं, बदमाश उसके भाई को बुरी तरह पीटने लगे. चिल्लाने की आवाज सुन कर इलाके के लोगों को पास आते देख तीनों बाइक छोड़ कर फरार हो गये़ बाद में टीटागढ़ थाने में तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस बाइक जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है़ अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version