अधीर ने सीएम पर साधा निशाना
हल्दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्याश्री की जय जयकार करके मुख्यमंत्री बंगाल के लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन लड़कियों की सुरक्षा के सवाल पर बंगाल का हाल शोचनीय है. देश में लड़कियों की असुरक्षा के मामले में बंगाल का […]
हल्दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्याश्री की जय जयकार करके मुख्यमंत्री बंगाल के लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन लड़कियों की सुरक्षा के सवाल पर बंगाल का हाल शोचनीय है. देश में लड़कियों की असुरक्षा के मामले में बंगाल का नंबर दूसरा है.
राज्य में 40 फीसदी नाबालिग लड़कियों की शादी कर दी जाती है. 60 फीसदी लड़कियां निरक्षर हैं. सवाल उठता है कि कन्याश्री के नाम पर इतना शोर मचाने की क्या जरूरत है. श्री चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य में जिस परियोजना पर लड़कियों को 25 हजार रुपये दिये जाते हैं, कर्नाटक में उसी परियोजना में एक लाख रुपये दिये जाते हैं.