पहाड़ से फिर हथियार बरामद
कालिम्पोंग. कालिम्पोंग जिला पुलिस ने शनिवार को फिर पेदोंग के पास एक घर से छोटे हथियार बरामद किये. कालिम्पोंग पुलिस ने गत 13 अक्तूबर को साक्योंग से हथियारों का जखीरा बरामद किया था. उस मामले में पुलिस ने पेदोंग के सभासद दावा लेप्चा एवं उनके चालक फूफ छिरिंग भूटिया उर्फ भइला के खिलाफ केस दर्ज […]
कालिम्पोंग. कालिम्पोंग जिला पुलिस ने शनिवार को फिर पेदोंग के पास एक घर से छोटे हथियार बरामद किये. कालिम्पोंग पुलिस ने गत 13 अक्तूबर को साक्योंग से हथियारों का जखीरा बरामद किया था. उस मामले में पुलिस ने पेदोंग के सभासद दावा लेप्चा एवं उनके चालक फूफ छिरिंग भूटिया उर्फ भइला के खिलाफ केस दर्ज किया था.
इसके बाद से और हथियारों की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने के बाद कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक अजित सिंह यादव एवं टोली ने पेदोंग के नेवंग गांव में चंद्र राई के घर छापामारी की. इसमें 9 एमएम की दो पिस्तौल एवं एक रिवाल्वर, तीन मैगजीन और 37 कारतूस जब्त किये गये.
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पहले से पुलिस के पास खबर थी कि फूफ छिरिंग भूटिया के पास हथियार था, जिसको कई दफा वह खुल्लमखुल्ला लेकर चलता था. शनिवार को एक गुप्त सूचना मिली कि नेवंग गांव के चंद्र राई के पास हथियार रखा है. इस सूचना पर हमने जब चंद्र राई के घर में छापा डाला तो वह भाग निकला. पर उसके घर से हमें दो बैग में रखे हथियार मिले. रिवाल्वर और पिस्तौल पर मेड इन चीन एवं मेड इन यूएसए लिखा है, पर इनका निर्माण स्थानीय स्तर पर किया हुआ लगता है.