फेसबुक पर डॉक्टर ने सार्वजनिक किया डेंगू के आंकड़े, सरकार ने किया सस्पेंड
कोलकाता : सोशल मीडिया पर डेंगू से संबंधित आंकड़े सार्वजनिक किये जाने पर राज्य सरकार द्वारा बारासात जिला अस्पताल के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुणाचल दत्त चौधरी को निलंबित किये जाने से देश भर के चिकित्सकों में उबाल है. वहीं, डॉ चौधरी को सम्मान के साथ पद पर लौटाने के लिए सर्विस डॉक्टर […]
कोलकाता : सोशल मीडिया पर डेंगू से संबंधित आंकड़े सार्वजनिक किये जाने पर राज्य सरकार द्वारा बारासात जिला अस्पताल के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुणाचल दत्त चौधरी को निलंबित किये जाने से देश भर के चिकित्सकों में उबाल है. वहीं, डॉ चौधरी को सम्मान के साथ पद पर लौटाने के लिए सर्विस डॉक्टर फोरम व मेडिकल सर्विस सेंटर ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.
यह जानकारी फोरम के राज्य महासचिव डॉ सजल विश्वास ने दी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक ने लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू से जुड़े तथ्य अपने फेसबुक के वाल पर पोस्ट किया था. उनके पोस्ट को पढ़ कर सचेत होने के बजाय उन्हें निलंबित कर दिया गया. डॉ विश्वास ने कहा कि सरकार जिस तरह डेंगू के तथ्यों को छुपाने में लगी है उससे राज्य की स्थिति और खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लेकर उक्त संगठनों की ओर से जल्द ही स्वास्थ्य भवन को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा.
अन्य चिकित्सकों का कहना है कि अगर सरकार बुद्धिमान है तो वह डेंगू संबंधित तथ्यों को ना छुपा कर इस परिस्थिति से निपटने में चिकित्सकों की मदद करे. सरकार की मदद के लिए हम सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक तैयार हैं. सरकार के इस कदम से राज्य में जारी डेंगू का प्रकोप से लोगों को बचाया जा सकता है. परिस्थिति से निपटने के लिए चर्चा की जरूरत है. राज्य में जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, उससे लोगों में असंतुष्ट हैं. इस बीमारी से मारे गये मरीजों के डेथ सर्टिफिकेट सपर डेंगू डेथ न लिखने के लिए सरकार पर चिकित्सक पर दबाव डाला जा रहा है जो बिल्कुल असंवैधानिक हैं