विश्व बांग्ला: अभिषेक बनर्जी ने मुकुल राय को भेजा नोटिस

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता मुकुल राय को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि विश्व बांग्ला के बारे में उन्होंने जो आरोप लगाये हैं उसके लिए 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 10:30 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता मुकुल राय को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि विश्व बांग्ला के बारे में उन्होंने जो आरोप लगाये हैं उसके लिए 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जायेगा.

गौरतलब है कि 10 नवंबर को धर्मतल्ला में भाजपा की रैली में पहली बार उपस्थित होकर मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के विरुद्ध विश्व बांग्ला का विवादास्पद मामला उठाते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अब लिमिटेड कंपनी बन गयी है. विश्व बांग्ला व जागो बांग्ला दोनों ही अभिषेक बनर्जी की कंपनी है.

उनके आरोप के बाद राज्य राजनीति में हड़कंप मच गया है. राज्य के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य व अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकुल राय के आरोपों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि विश्व बांग्ला सरकारी कंपनी है.

अब सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी अपने वकील के माध्यम से मुकुल राय को कानूनी नोटिस भेजा है और 48 घंटे के अंदर बिना किसी शर्त के सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है.उधर, मुकुल राय के वकील का कहना है कि मुकुल राय ने जो आरोप लगाये हैं, वे पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित हैं. उनके पास पर्याप्त प्रमाण हैं. इस कारण क्षमा मांगने का कोई सवाल ही नहीं होता है. हम नोटिस का जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version