सामूहिक दुष्कर्म मामले पर भड़के आदिवासी, करनदीघी में एनएच 34 पर पथावरोध, तीर-धनुष के साथ किया उग्र प्रदर्शन

रायगंज: पिछले दिनों आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने करनदीघी के बोतलबाड़ी के पास एनएच 34 को जाम कर दिया. सोमवार को घटना को लेकर सशस्त्र प्रदर्शन के साथ आदिवासी सम्प्रदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 11:02 AM
रायगंज: पिछले दिनों आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने करनदीघी के बोतलबाड़ी के पास एनएच 34 को जाम कर दिया. सोमवार को घटना को लेकर सशस्त्र प्रदर्शन के साथ आदिवासी सम्प्रदाय ने अपने चरम आक्रोश का प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले करनदीघी के कादिरगंज इलाके में 13 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना घटी थी. इस घटना में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. आदिवासी सम्प्रदाय के लोगों की मांग है कि प्रशासन की ओर से उन आरोपियों के फांसी की सजा सुनिश्चित की जाये.
उत्तर दिनाजपुर जिला आदिवासी समन्वय कमेटी के सचिव सेमुअल मार्डी ने बताया कि प्रशासन की लचर कार्रवाई के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. इसके पूर्व रायगंज में चार आदिवासी महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में भी प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती, जिसके कारण उस घटना की पुनरावृत्ति हुई है. आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन एवं सड़क जाम को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version