सिस्टर निवेदिता के नाम से बनेगा विश्वविद्यालय

विधानसभा में पेश होगा विधेयक कोलकाता : सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्म वार्षिकी के उपलक्ष्य में राज्य उनके नाम से एक विश्वविद्यालय बनायेगी. 20 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय का विधेयक पेश करेंगे. सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 7:03 AM

विधानसभा में पेश होगा विधेयक

कोलकाता : सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्म वार्षिकी के उपलक्ष्य में राज्य उनके नाम से एक विश्वविद्यालय बनायेगी. 20 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय का विधेयक पेश करेंगे. सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान कुल पांच विश्वविद्यालय के लिए विधेयक पेश किये जायेंगे. एक सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय साॅल्टलेक में बनेगा. बाकी दो विश्वविद्यालय मेदिनीपुर में, एक हुगली में तथा एक शांतिनिकेतन में होगा.
इसमें से चार सरकारी विश्वविद्यालय व एक निजी विश्वविद्यालय होगा. आइअाइएसडब्ल्यूबीएम को भी विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जायेगा. यह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कोलकाता का सबसे पुराना मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है तथा वर्तमान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसी विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उल्लेखनीय है कि सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्म वार्षिकी को लेकर ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन गयी हुई हैं तथा ब्रिटेन में बिलंडन स्थित सिस्टर निवेदिता के आवास को हेरीटेज घोषित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद ही उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version