रसगुल्ला मुद्दे पर राज्य के मंत्रियों ने जतायी खुशी
बागबाजार में रसगुल्ला लेकर निकला जुलूस... कोलकाता : राज्य के मंत्रियों ने ओड़िशा के मुकाबले पश्चिम बंगाल के रसगुल्ले की जीआइ टैग मिलने पर खुशी जतायी है. वहीं, बागबाजार में रसगुल्ला की हांड़ी लेकर लोगों ने जुलूस निकाला और खुशी का इजहार किया. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रसगुल्ला पर बंगाल की दावेदारी […]
बागबाजार में रसगुल्ला लेकर निकला जुलूस
कोलकाता : राज्य के मंत्रियों ने ओड़िशा के मुकाबले पश्चिम बंगाल के रसगुल्ले की जीआइ टैग मिलने पर खुशी जतायी है. वहीं, बागबाजार में रसगुल्ला की हांड़ी लेकर लोगों ने जुलूस निकाला और खुशी का इजहार किया.
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रसगुल्ला पर बंगाल की दावेदारी पर मुहर लगने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रसगुल्ला को लेकर विवाद आधारहीन था. रसगुल्ला वास्तव में बंगाल का ही है. रसगुल्ला की उत्पत्ति बंगाल में ही हुई थी. इसमें कोई भी संदेह नहीं है, लेकिन अब औपचारिक रूप से बंगाल को उसका अधिकार मिल गया है. इससे अधिक खुशी की कोई बात नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही रसगुल्ला को लेकर कुछ नयी परियोजनाओं की घोषणा करेगी.
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि रसगुल्ला बंगाल का ही है और बंगाल की यह जीत आनंद देनेवाली है. उन्होंने कहा कि रसगुल्ला का नाम आते ही बंगाल की याद आ जाती है. बंगाल का रसगुल्ला विश्व प्रसिद्ध है. राज्य के आइटी मंत्री ब्रात्य बसु ने भी रसगुल्ला पर बंगाल की दावेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बंगाल के साहित्य व संस्कृति में भी रसगुल्ले का उल्लेख मिलता है. इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि रसगुल्ला बंगाल का ही है.
