इस महीने बीएसएफ के दो हेड कांस्टेबल की मौत की वजह बना डेंगू
कोलकाता : राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और जवान की मौत हो गयी है. बीएसएफ के अनुसार, गत बुधवार को सीमा सुरक्षा बल की 82वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल अभय कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत कोचायकोट थाना क्षेत्र के निवासी थे. उनकी पोस्टिंग मालदा जिले में थी.
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर को तेज बुखार व लगभग बेहोशी की हालत में उन्हें यूनिट अस्पताल में लाया गया. वहां मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा किये जाने के बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में जवान को दिशहरी हेल्थ प्वाइंट मालदा में भर्ती कराया गया. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, अभय के रक्त की जांच में डेंगू जीवाणु के लक्ष्ण मिले. समय के साथ उनकी स्थिति गंभीर होती जा रही थी.
14 नवंबर को अभय सेप्टिसीमिया से ग्रसित हो गये. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. रात करीब 8.30 बजे उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया जहां जवान को वेंटिलेटर पर रखा गया. गत बुधवार की सुबह करीब 7.55 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जवान के शव को नारायणपुर स्थित बीएसएफ की 82वीं बटालियन के हेडक्वार्टर लाया गया. वहां बीएसएफ की ओर से पूरे सम्मान के साथ अभय के शव को उनके भाई अमोद सिंह के हवाले कर दिया गया.
इस मौके पर बीएसएफ 82वीं बटालियन के कमाडेंट अनिल तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. गत बुधवार की शाम करीब 7.15 बजे मृत जवान के शव को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार इसी महीने में डेंगू से बीएसएफ के एक और हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी. घटना 12 नवंबर की है. जानकारी के अनुसार डेंगू के कारण कृष्णनगर में कार्यरत बीएसएफ के हेड कांस्टेबल वी बाला नायक की मौत हुई थी. यानी इस महीने डेंगू से बीएसएफ के दो हेड कांस्टेबल की मौत हुई है.