एमपीएस समूह के मालिक की पत्नी और बेटी की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता : चिटफंड घोटाले मामले में एमपीएस समूह के मालिक पीएन मान्ना की गिरफ्तारी हुई थी. उसी मामले की सुनवाई गुरुवार कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश जयमाल्य बागची खंडपीठ में हुई. सुनवाई के दौरान चिटफंड कांड के पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य और शुभाशीष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि एमपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:04 AM

कोलकाता : चिटफंड घोटाले मामले में एमपीएस समूह के मालिक पीएन मान्ना की गिरफ्तारी हुई थी. उसी मामले की सुनवाई गुरुवार कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश जयमाल्य बागची खंडपीठ में हुई. सुनवाई के दौरान चिटफंड कांड के पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य और शुभाशीष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि एमपीएस चिटफंड कांड में एमपीएस समूह के मालिक की पत्नी और बेटी भी संलिप्त हैं.

चिटफंड के रुपये उनके नाम पर भी स्थानांतरित किये जाने व एमपीएस समूह में उनके निदेशक होने का आरोप भी लगाया गया. उन्होंने जांच में एमपीएस समूह के मालिक की पत्नी और बेटी की गिरफ्तारी की भी मांग की है. न्यायाधीश की खंडपीठ ने सीबीआइ को कहा है कि आगामी मंगलवार तक यानी अगली सुनवाई को वे अदालत को इस बारे में उनके अगले कदम के बारे में अवगत करायें.