रक्षा व रेल में निजी पूंजी का निवेश से बढ़ेगी रोजगार की संभावना
सीआइआइ की ओर से बिज ब्रिगेड 2017 का आयोजन केंद्र की मेक इन इंडिया के तहत उठाये गये कदम की सराहना की गयी हावड़ा : डूमुरजला स्टेडियम में सीआइआइ की ओर से आयोजित दो दिवसीय बीटूबी बिजनेस कानक्लेव बिज ब्रिगेड 2017 गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें रक्षा व रेल मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रही […]
सीआइआइ की ओर से बिज ब्रिगेड 2017 का आयोजन
केंद्र की मेक इन इंडिया के तहत उठाये गये कदम की सराहना की गयी
हावड़ा : डूमुरजला स्टेडियम में सीआइआइ की ओर से आयोजित दो दिवसीय बीटूबी बिजनेस कानक्लेव बिज ब्रिगेड 2017 गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें रक्षा व रेल मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रही विभिन्न कंपनियों ने अपनी भागीदारी की. इस संगोष्ठी का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से रेल व रक्षा मंत्रालय में एफडीआइ की घोषणा से उत्साहित होकर उद्योग परिसंघ सीआइआइ की आेर से किया गया था. इसमें भाग लेने वालों में चितरंजन लोकोमोटिव वर्कस, साउथ इर्स्टन रेलवे, आरडीएसओ व रक्षा मंत्रालय की जीआरएसइ, एचएएल, गन एंड शेल फैक्ट्री, मेटल एंड स्टील फैक्ट्री आदि ने अपनी भागीदारी की थी.
अब रक्षा व रेल दोनों के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियां माल का निर्माण करेगी. इससे विदेशी पूंजी के प्रवाह में काफी मदद मिलेगी. इसी को लेकर इस बिजनेस टू बिजनेस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. पालीबांड इंसूलेशन के प्रबंध निदेशक उमेश चितलंगिया ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उठाया गया इस कदम को सराहनीय बताया. साथ ही इससे बंगाल में भी रोजगार की संभावना को बल मिलेगा.