कोलकाता़ : शिशु की मौत से गुस्साये उसके परिजनों ने अस्पताल के डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर मामले को शांत किया़ यह घटना बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा जिला अस्पताल […]
कोलकाता़ : शिशु की मौत से गुस्साये उसके परिजनों ने अस्पताल के डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर मामले को शांत किया़ यह घटना बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा जिला अस्पताल में घटी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को अशोकनगर कांकपुल इलाका निवासी ममता चक्रवर्ती नामक एक महिला को प्रसव के लिये हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ महिला ने सीजर के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि जन्म के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था़
गत रात 9 बजे के करीब अचानक अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की मौत होने की खबर दी. बच्चे की मौत ही खबर मिलते ही उसके परिजन भड़क गये और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया़
साथ की हाबरा थाने का घेराव कर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया़ बताया गया कि बच्चे की जन्म के बाद मां की शारीरिक अवस्था खराब होने के कारण वह दूध पीलाने में असमर्थ थी़ इस कारण किसी अन्य महिला का दूध पीलाने की सलाह दी गयी थी. आरोप है कि वहां मौजूद आया ने बच्चे को दूध पीलाने से इनकार कर दिया. इस कारण बच्चे की मौत हो गयी़ शिशु के परिजनाें की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीमा सिंह नामक एक आया को गिरफ्तार किया है़ घटना के संबंध में अस्पताल प्रबंधन की आेर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है़