बेलियाघाटा : सात किलो गांजा संग एक गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट की टीम ने बेलियाघाटा इलाके से सात किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सौमित्र दास उर्फ खोकन (53) है. उसके पास से सात किलो शुद्ध गांजा जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक गुप्त जानकारी के आधार पर […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट की टीम ने बेलियाघाटा इलाके से सात किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सौमित्र दास उर्फ खोकन (53) है. उसके पास से सात किलो शुद्ध गांजा जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक गुप्त जानकारी के
आधार पर खोकन को बेलियाघाटा मेन रोड में एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास पकड़ा. उससे पूछताछ करने के दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से सात किलो गांजा व 200 रुपये जब्त किये गये हैं. बाजार में जब्त गांजा की कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है. वह कहां से यह गांजा लाया था और किसके हवाले करनेवाला था. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.