हत्या मामला : केरल से मुर्शिदाबाद का निवासी गिरफ्तार
कोलकाता. केरल के पदावदुक्कम में एक गृहवधू की हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अब्दुल शेख नाम का आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है. पुलिस के अनुसार गत बुधवार को पदावदुक्कम की निवासी सी लीला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम की […]
कोलकाता. केरल के पदावदुक्कम में एक गृहवधू की हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अब्दुल शेख नाम का आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है.
पुलिस के अनुसार गत बुधवार को पदावदुक्कम की निवासी सी लीला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या किये जाने से संबंधित रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने संदेह के आधार पर मुर्शिदाबाद के रहनेवाले चार युवकों से पूछताछ की, जो मृतका के घर के नवीकरण का कार्य कर रहे थे.
पूछताछ के बाद अब्दुल शेख के बयान में गड़बड़ी पायी गयी और जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद की गयी है, जो मृतका की थी. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.