मैं भी तृणमूल कांग्रेस का सदस्य हूं. सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि शुभ्रांशु अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुभ्रांशु से मेरी इस विषय में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन शुभ्रांशु हमेशा कहते हैं कि उन्हें तृणमूल में होने का गर्व है. वहीं, भाजपा नेता मुकुल राय द्वारा ज्योतिप्रिय मल्लिक को नादान लड़का कहे जाने पर सवाल करने पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस विषय में कोई जानकारी नहीं हैं, वे सब कुछ टीवी पर देख और सुन रहे हैं. लेकिन उनकी इस विषय पर किसी से बात नहीं हुई है.
वीरभूम डिस्ट्रिक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के पर पार्टी के फैसले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय में पार्टी की तरफ से पार्थ चटर्जी लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कह दिया कि मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है जो तय करना है पार्टी तय करेगी.