महिला ने प्रस्ताव स्वीकार कर अक्तूबर के अंत में कोलकाता आने का फैसला लिया. राकेश ने महिला को सॉल्टलेक सेक्टर पांच के एक सिनेमा हॉल के पास मिलने को बुलाया. वहां मिलने के बाद राकेश ने व्यापार का प्रोजेक्ट दिखाने के लिए महिला को सॉल्टलेक सेक्टर पांच में एक होटल बुक किया. वहां जाकर राकेश ने पानी में एक नशीला पदार्थ मिलाकर उस महिला को पीला दिया.
जिसके बाद महिला बेहोश हो गयी और इसी का फायदा उठाकर राकेश ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला को जब होश को आया तो उसने अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर दाग देखा और महिला को समझ में आ गया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. जिसके बाद 20 नवंबर को महिला ने विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक कॉमप्लेक्स थाने में शिकायत दर्ज करायी. बुधवार को विधानसभा अदालत में महिला का खुफिया बयान दर्ज किया गया. घटना के बाद से युवक फरार है. पुलिस का अनुमान है कि राकेश ने इससे पहले भी कुछ महिलाओं के साथ ऐसा दुष्कर्म किया है. पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही है.