छह महीने में पांच से अधिक बार हथियार भेज चुके हैं बांग्लादेश

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के हाथों गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों ने गत छह महीने में राज्य से पांच से अधिक बार बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई की थी. प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है. एसटीएफ सूत्रों की मानें, तो गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 8:46 AM
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के हाथों गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों ने गत छह महीने में राज्य से पांच से अधिक बार बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई की थी. प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है. एसटीएफ सूत्रों की मानें, तो गिरफ्तार शमशाद मियां ने बताया कि वह अपने साथी रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज उर्फ सुमन के साथ मिलकर अबतक पांच से अधिक बार सीमा पार कर बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई कर चुके हैं.

इसमें एक बार बशीरहाट के निवासी अपने साथी मनोतोष दे उर्फ मोना दा की मदद से भी हथियारों की सप्लाई बांग्लादेश में कर चुके हैं. इसके अलावा बॉर्डर के पास रहनेवाले कई अन्य हथियार सप्लायरों की मदद से उन्होंने बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई की थी.

बांग्लादेश में अशांति फैलाने व अपने जिहादी कार्यकलाप को बढ़ाने के पहले मांग के मुताबिक ये दोनों अबतक सेमी ऑटोमैटिक गन, नाइन एमएम इंप्रोवाइस्ड फायर आर्म्स के अलावा अन्य इंप्रोवाइस्ड हथियारों की स्पलाई बांग्लादेश में कर चुके हैं. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले हथियारों की सप्लाई करने में किन-किन लोगों ने इनकी मदद की थी. सभी से पूछताछ कर सीमा पर सक्रिय उन हथियार डीलरों तक पहुंचने की कोशिश एसटीएफ की टीम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version