बम लगा दिया है, जो कभी भी फट सकता है
लालबाजार कंट्रोल रूम में एक फोन ने मचाया हड़कंप, कहा कोलकाता : लालबाजार कंट्रोल रूम में एक फोन के आने से खलबली मच गयी. फोन पर कोई कह रहा था कि द्वितीय हुगली ब्रिज व पुलिस मुख्यालय लालबाजार में बम लगा दिया है, जो कभी भी फट सकता है. इस जानकारी के बाद लालबाजार के […]
लालबाजार कंट्रोल रूम में एक फोन ने मचाया हड़कंप, कहा
कोलकाता : लालबाजार कंट्रोल रूम में एक फोन के आने से खलबली मच गयी. फोन पर कोई कह रहा था कि द्वितीय हुगली ब्रिज व पुलिस मुख्यालय लालबाजार में बम लगा दिया है, जो कभी भी फट सकता है. इस जानकारी के बाद लालबाजार के गुप्तचर विभाग के अलावा पूरे लालबाजार में बम निरोधी दस्ते व खोजी कुत्ते की मदद से तलाशी ली गयी. इस दौरान अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसी समय द्वितीय हुगली सेतू पर भी तलाशी ली गयी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली कुछ भी नहीं लग सका.
पुलिस के मुताबिक घटना की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने फोन करनेवाले युवक की तलाशी शुरू की. जांच में पुलिस ने तपसिया इलाके से चंदन साहा (19) को गिरफ्तार किया. उसके पास से वह फोन भी मिला, जिसके जरिये उसने फोन कर धमकी दी थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवक पांचवीं पास है, और काफी दिनों से बेरोजगार है. युवक व उसके साथ उसके घरवालों ने शरारत के कारण ऐसी घटना को अंजाम देने की बात कही है.
युवक का किसी आतंकी संगठन से संपर्क है या नहीं पुलिस इसका पता लगा रही है. फिलहाल घटना से जुड़े होने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले कोलकाता स्टेशन में भी किसी ने रेल पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर जम्मूतवी एक्सप्रेस में बम होने की खबर दी थी. उस मामले में भी पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा था. उस मामले में भी इसी युवक का हाथ है या नहीं, इसका पता भी लगाया जा रहा है.