सलाम करने पर हाथी ने पटककर मार डाला
मयनागुड़ी: हाथियों के आवागमन के दौरान उत्सुकतावश सेल्फी लेने वालों के लिए एक हादसा बड़ा सबक बनकर सामने आया है. जलपाईगुड़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का एक सुरक्षा गार्ड जब मजाक-मजाक में एक विशाल दंतैल हाथी को सैल्यूट देने पहुंचा, तो हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़कर सड़क पर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत […]
मयनागुड़ी: हाथियों के आवागमन के दौरान उत्सुकतावश सेल्फी लेने वालों के लिए एक हादसा बड़ा सबक बनकर सामने आया है. जलपाईगुड़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का एक सुरक्षा गार्ड जब मजाक-मजाक में एक विशाल दंतैल हाथी को सैल्यूट देने पहुंचा, तो हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़कर सड़क पर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के दौरान हाथी की तस्वीर लेने के लिए काफी भीड़ जमा थी. मृत गार्ड की पहचान सिद्दीक रहमान (42) के रूप में की गयी है. उसका घर राजगंज ब्लॉक के कुकुरजन इलाके में है.
गुरुवार को यह हादसा गोरूमारा और लाटागुड़ी जंगल के बीच माल से मयनागुड़ी जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुआ. जानकारी के अनुसार, लाटागुड़ी जंगल के महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक दंतैल हाथी सड़क के निकट खड़ा था. उसे देखकर वहां से गुजर रहे काफी लोग वहां रुक गये और फिर शुरू हुआ हाथी की तस्वीर लेने का सिलसिला. उसी दौरान वहां जलपाईगुड़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का एक कैश वाहन मालबाजार से लौट रहा था.
वाहन जब वहां रुका तो उसमें सवार सुरक्षाकर्मी सिद्दीक रहमान वाहन से उतरा और हाथी के ठीक सामने जाकर उसे सैल्यूट करने लगा. उसके बाद ही हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गोरूमारा के एडीएफओ बादल देवनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई व्यक्ति वहां खड़े हाथी को सलामी मार रहा था तभी हाथी ने उसे मार डाला.
