रिजल्ट की मांग पर परीक्षा नियंत्रक का घेराव
मालदा : जल्द से जल्द स्नातक व स्नाकोत्तर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग पर गौड़बंग विश्वविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक श्यामापद मंडल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ व शाम छह बजे तक चला. इस दौरान विश्वविद्यालय में तृणमूल […]
मालदा : जल्द से जल्द स्नातक व स्नाकोत्तर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग पर गौड़बंग विश्वविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक श्यामापद मंडल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ व शाम छह बजे तक चला. इस दौरान विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसून राय उपस्थित थे. बाहर से ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान प्रताप घोष, शाहजहां शेख, तपन मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे. गुरुवार के इस आंदोलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
गौड़बंग विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कमेटी की एक बैठक बुलायी गयी है. आम तौर पर यह बैठक परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के अंतिम निर्णय के बाद ही बुलाई जाती है. छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि वे 10 नवंबर से परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग पर आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन उस समय प्रसून राय व उसके साथी हमारे साथ खड़े नहीं हुए, बल्कि उन्होंने ही उस समय पदत्याग करनेवाले उपकुलपति गोपाल चंद्र मिश्र को पद पर रखने की मांग पर हमारे आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया था.
यहां तक कि प्रसून राय के समर्थकों ने हमारी पिटाई भी की व पोस्टर फाड़ डाले. छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने का अंतिम निर्णय जब हो चुका है ऐसे में इसका श्रेय लेने के लिए अचानक प्रसून राय व उसके समर्थक मैदान में उतरे हैं.
इस संबंध में जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रसून राय ने बताया कि गौड़ बंग विद्यालय में तमाशा चल रहा है. आठ माह बीतने के बावजूद अबतक स्नातक व स्नातोकोत्तर स्तर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में विश्वविद्यालय प्रबंधन नाकाम है. इसलिए छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर आंदोलन शुरू किया गया.साथ ही उन्होंने बताया कि पदत्याग करने वाले उपकुलपति के विरुद्ध् हमलोगों ने कोई आंदोलन नहीं किया. हमारे साथ कोई बाहरी युवक नहीं था, विभिन्न कॉलेजों के स्नातक स्तर के कुछ छात्र-छात्राएं आंदोलन में शामिल हुए थे. तृणमूल छात्र परिषद के विरुद्ध झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
परीक्षा नियंत्रक श्यामापद मंडल ने बताया कि परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में देर के लिए एजेंसी जिम्मेदार है. इस एजेंसी की नियुक्ति पूर्व उपकुलपति ने की थी. एक-दो दिन के अंदर ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग शुक्रवार को बुलाई गई है.