बंगाल राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है : भाजपा

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधाक दिलीप घोष ने आशंका जतायी कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति जिस तरह से बिगड़ रही है. राज्य राष्ट्रपति शासन की ओर से बढ़ रहा है. श्री घोष ने विधानसभा में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 10:46 AM

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधाक दिलीप घोष ने आशंका जतायी कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति जिस तरह से बिगड़ रही है. राज्य राष्ट्रपति शासन की ओर से बढ़ रहा है. श्री घोष ने विधानसभा में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ रही है. राज्य में एकदलीय शासन व्यवस्था कायम हो गयी है.

विरोधी दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. उन्हें विभिन्न मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने आशंका जतायी कि केवल शुभ्रां‍शु राय ही नहीं, वरन तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने जीवन को लेकर आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीतिक स्थिति में दिनों-दिन गिरावट हो रही है. राज्य में एक ओर आतंकवादी अपना डेरा डाले हुए हैं तथा दूसरी ओर राज्य की लगातार हिंसा की वारदातें हो रही हैं. दिन दहाड़े राजनीतिक नेताओं की हत्या की जा रही है.
राज्य की स्थिति बहुत ही शोचनीय है.उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 22 लोगों की राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन की हत्या के मामले में श्री घोष ने कहा कि वे लोग सीआइडी जांच से संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले की जांच एनआइए से करायी जाये. डेंगू के मुद्दे पर कांग्रेस व वाम मोरचा के साथ विधानसभा में मुद्दा नहीं उठाने पर श्री घोष ने कहा कि विधानसभा के बाहर उन लोगों ने ही इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया है. डेंगू का मुद्दा एक सामाजिक मुद्दा है और इस मुद्दे पर आम लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है, हालांकि वाम मोरचा व कांग्रेस के विधायकों का नैतिक समर्थक करते हैं तथा डेंगू के मुद्दे पर राज्य सरकार को और भी सचेत रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version