लाइन दोहरीकरण के कारण 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोलकाता : उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन के हैदरगढ़-चौबिसी-अकबरगंज स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य को लेकर 25 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 25 नवंबर से शुरू हो रहे लाइन दोहरीकरण […]
कोलकाता : उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन के हैदरगढ़-चौबिसी-अकबरगंज स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य को लेकर 25 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 25 नवंबर से शुरू हो रहे लाइन दोहरीकरण के कार्य का असर हावड़ा,
सियालदह और कोलकाता स्टेशन से रवाना होनेवाली ट्रेनों पर पड़ेगा. इसके अलावा 28 नवंबर को मालदा टाउन स्टेशन से रवाना होनेवाली 13413 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को रास्ते में 60 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा. निर्धारित अवधि में रद्द होनेवाली ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं.
ट्रेन के नाम कब रद्द रहेगी
12331 अप हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 28 नवंबर और 1,2 दिसंबर
12332 डाउन जम्मू तवी – हावड़ा 30 नवंबर, 3,4 दिसंबर
13049 अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 25 नवंबर, 3 दिसंबर
13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 नवंबर, 5 दिसंबर
12327 अप हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 1 दिसंबर
12328 डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 2 दिसंबर
12357 अप कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्स. 2 दिसंबर
12358 डाउन अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्स. 4 दिसंबर
12369 अप हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 29,30 नवंबर और 2, 3 दिसंबर
12370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 30 नवंबर, 1,3 दिसंबर
13119 अप सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस 30 नवंबर
13120 डाउन आनंद विहार-सियालदाह एक्सप्रेस 2 दिसंबर
13413 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 30 नवंबर, 2 दिसंबर
13414 डाउन दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 2,4 दिसंबर
गुरुंग का आरोप, राज्य सरकार कर रही है राजनीतिक उत्पीड़न