भंसाली को पहचान के लिए रानी की जरूरत नहीं

कोलकाता : महानगर में आयोजित एक समारोह में बालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म जगत में अपने सफर के बारे में विस्तार से बातचीत की. वह ‘बबली टू हिचकी: ए कैरियर इन सिनेमा’ विषय पर आयोजित व्याख्यान सत्र में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा को पूरी तरह से बंगाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 6:25 AM

कोलकाता : महानगर में आयोजित एक समारोह में बालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म जगत में अपने सफर के बारे में विस्तार से बातचीत की. वह ‘बबली टू हिचकी: ए कैरियर इन सिनेमा’ विषय पर आयोजित व्याख्यान सत्र में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा को पूरी तरह से बंगाली मानुष में बदल दिया है.

पद्मावती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भंसाली को अपनी पहचान के लिए किसी रानी की जरूरत नहीं है. उन्होंने भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा पर उन्हें पूरा विश्वास है. उन्होंने अमिताभ बच्चन को किवदंती कलाकार बताते हुए उनके साथ काम करने को अपना सर्वश्रेष्ठ अनुभव बताया. दो वर्षों अंतराल के बाद भी हिचकी के सेट पर उन्होंने स्वयं को बिल्कुल ही सहज महसूस किया.

कारोबार के पक्ष में केंद्र व राज्य सरकार का रुख : संजीव
मौजूदा समय में केंद्र व राज्य सरकार का रुख कारोबार के पक्ष में है. यही वजह है कि मौजूदा समय में कारोबारियों को केंद्र और राज्य सरकारों के साथ काम करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है. यह बात आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने शुक्रवार को कही. वे महानगर में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने मौजूदा समय में व्यवसाय की स्थिति को लेकर अपने विचार रखा. साथ ही देश और राज्य में व्यवसायिक स्थिति के बारे में भी अवगत कराया. उनका कहना है कि देश बड़े निवेश की दिशा में बढ़ रहा है. हाल ही में देश में हुए आर्थिक सुधार से स्थिति और तेजी से बदली है. दूसरी ओर से उन्होंने कहा कि किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए लैंड अभी भी समस्या बन कर सामने आती है. मौजूदा समय में अभी भी इसके लिए सरकार को पहल करना पड़ता है. इसमें सुधार की जरूरत है.