जेम एंड ज्वेलरी हब का पहला चरण पूरा
कोलकाता. बंगाल के ज्वेलरी उत्पादकों के लिए शुक्रवार का दिन विशेष रहा. हावड़ा के डोमजूर में स्थित 5.5 एकड़ में फैले ज्वेलरी उत्पादन हब, जेम एंड ज्वेलरी पार्क अंकुरहाटी के पहले चरण का कार्य पूरा हो गया. पार्क के यूनिट धारकों को पहला चरण सौंपा गया. ... डब्ल्यूबीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक पी कमलकांत अपनी टीम […]
डब्ल्यूबीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक पी कमलकांत अपनी टीम के साथ, डोमजूर बीडीओ राजा भौमिक, अंकुरहाटी जेम्स एंड ज्वेलरी मैनुफैक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बेंगानी, शंकर सेन, प्रमोद दूगड़, रूपचंद सावनसुखा, संजय दूगड़, अशोक डागा, अमित सोनी, आरआर ज्वेलर्स के रतनलाल अग्रवाल, राजू जैन, आशीष सराफ, मनीष व आयुश पोद्दार तथा शांतिलाल बैद व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.
श्री कमलकांत ने बताया कि राज्य सरकार राज्य में ज्वेलरी उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना चाहती है. बंगाल से ही गहनों का चलन शुरू हुआ. बंगाल के कारीगरों को उनकी कारीगरी के लिए विश्व स्तर पर सराहा जाता है. उन्होंने श्री बेंगानी के प्रयासों और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रशासन तथा संगठन सदस्यों के बीच सेतु का कार्य करते हैं. गौरतलब है कि जेम व ज्वेलरी पार्क की परिकल्पना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी. राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने इस दिशा में काफी सहयोग दिया है.
