एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
काेलकाता़ : दमदम एयरपाेर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया़ उसका नाम रकीब अली है़ वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने की कोशिश में था. आरोप है कि कूचबिहार के तूफानगंज के एक तृणमूल नेता के सहयोग से उसने वोटर और अाधार कार्ड बनवाया था. स्थानीय एक मदरसा से सर्टिफिकेट बनाकर पहचान पत्र […]
काेलकाता़ : दमदम एयरपाेर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया़ उसका नाम रकीब अली है़ वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने की कोशिश में था.
आरोप है कि कूचबिहार के तूफानगंज के एक तृणमूल नेता के सहयोग से उसने वोटर और अाधार कार्ड बनवाया था. स्थानीय एक मदरसा से सर्टिफिकेट बनाकर पहचान पत्र बनाये थे. रकीब तीन वर्ष पहले भारत आया था़.
खुद को छिटमहल का निवासी बताकर वह पहले तूफानगंज के फूलबाड़ी इलाके में किराये के मकान में रहता था. जाली पासपोर्ट बना वह विदेश जाने की तैयारी में था़ इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया़ उसका किसी आंतकी संगठन से संबंध है कि नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है़