डेंगू पीड़ित सौरभ गांगुली के बड़े भाई की प्लेटलेट गिनती में आयी गिरावट, हालत चिंताजनक

कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. डेंगू पीड़ित स्नेहाशीष की प्लेटलेट गिनती 20,000 तक आ गयी है. स्वस्थ वयस्क के शरीर के रक्त में प्रति माइक्रोलीटर 1.5-4.5 लाख प्लेटलेट होते हैं. इस पूर्व रणजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 10:31 PM

कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. डेंगू पीड़ित स्नेहाशीष की प्लेटलेट गिनती 20,000 तक आ गयी है. स्वस्थ वयस्क के शरीर के रक्त में प्रति माइक्रोलीटर 1.5-4.5 लाख प्लेटलेट होते हैं.

इस पूर्व रणजी खिलाड़ी का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा वहां के अधिकारी ने उनकी स्थिति को स्थिर बताते हुए कहा, उनके शरीर के तापमान को 99 डिग्री दर्ज किया गया और उन्हें दर्द की कोई शिकायत नहीं है. लेकिन हमारे लिए उनकी स्थिति चिंताजनक है. डेंगू की शिकायत के बाद स्नेहाशीष को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारी ने कहा, सोमवार की शाम उनके प्लेटलेट की गिनती 20,000 तक घट गयी. हम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं और उन्हे उचित दवा देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि प्लेटलेट गिनती में आयी गिरावट को रोका जा सके. उनका इलाज कर रहे चिकित्सक अमिताभ नंदी ने कहा, उन्हें हलका बुखार है, उनका लीवर भी पूरी तरह ठीक नहीं है. लेकिन, डेंगू में ये सामान्य बात है. मरीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version